Jane Kaise Tute Rishto Se Bikhare (D Day) Song, Hindi Lyrics
जाने कैसे टूटे रिश्तों से बिखरे हैं ये पल
मानो जैसे ग़म की पलकों से छलके हैं ये पल
क्यूँ अधूरी ये कहानी
क्यूँ अधूरा ये फ़साना
क्यूँ लकीरों में इसके अलविदा
उमर भर का साथ दे जो
क्यूँ वोही प्यार हो
क्यूँ ना मिट के जो फना हो
वो भी प्यार हो
ना अधूरी ये कहानी
ना अधूरी ये फ़साना
मर के भी ना हम कहेंगे अलविदा
बैरिया मेरे रब्बा
क्यूँ हुआ मेरे रब्बा
यूँ ना धावी
यूँ ना धावी
दो दिलान दी ये कहानी
मिट भी जाऊं, ना मिटे ये कैसी प्यास है
दूरियों में भी खो के तू मेरे पास है
क्यूँ की तू मेरी कहानी
ना अधूरी ये फ़साना
अब कभी फिर ना है कहना अलविदा
तेरी यादों को सहलाता हूँ ..याद कितना..
पल में बन के बिखरता हूँ ..हम्म्म..
जिस जहां में खो गयी हो तुम ..अलविदा..
क्या नहीं है वहाँ
टूटी तन्हाइयों का ग़म
बैरिया मेरे रब्बा
क्यूँ हुआ मेरे रब्बा
यूँ ना धावी
यूँ ना धावी
दो दिलां दी ये कहानी
जाने कैसे टूटे रिश्तों से बिखरे हैं ये पल
ना कहना..
मानों जैसे ग़म की पलकों से छलके हैं ये पल
अलविदा..
क्यूँ अधूरी ये कहानी
ओ..ओ..ओ..अलविदा..
Comments