Kyoki Itana Pyaar Tumako Karate Lyrics in Hindi, Alka Yagnik & Udit Narayan
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जान लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
हमारे दिल की तुम थोड़ी सी कदर कर लो
हम तुमपे मरते हैं थोड़ी सी फिक्र कर लो
फ़िक्र कर लो
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जान लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
तूने ओ जाना दीवाना किया हैं
दीवाना किया इस कदर
दीवाना किया इस कदर
चाहत में तेरी भुलाय जहां को
न दिल को किसी की खबर
न दिल को किसी की खबर
रगो में मोहब्बत का एहसास जरा भर लो
हम तुमपे मरते हैं
थोड़ी सी फिक्र कर लो
फ़िक्र कर लो
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जान लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
तुमसे हैं सांसें तुमसे हैं धड़कन
तुम्ही से हैं दीवानगी
तुम्ही से हैं दीवानगी
रब ने हमें दी हैं तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
वाद संग जीने का तुम जाने जिगर कर लो
हम तुमपे मरते हैं थोड़ी सी फिक्र कर लो
फ़िक्र कर लो
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जान लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
Comments