Aaj Ki Raat Song ( Stree 2 ), Lyrics in Hindi
थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
वक्त बर्बाद ना बिन बात की
बातों मे कीजिए
वक्त बरबाद ना बिन बात की
बातों मे कीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू मै पानी
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू मै पानी
मेरे महबूब समझिए जरा
मौके की नजाकत
मेरे महबूब समझिए जरा
मौके की नजाकत
की खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाजत
के खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाजत
नाज़ इतना ...मेरी जान
नाज़ इतना भी नहीं
खोखले वादों पे कीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
जान की कुर्बान
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू मै पानी
जान की कुर्बान
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू मै पानी
Comments