Kasturi Si Hai Song Lyrics in Hindi - Arijit Singh
कस्तूरी सी है आदत तुम्हारी
लागे लगे नहीं छूटे छुड़ाएं
पानी मे जैसा घुलता नमक है
मुझमे बस तू नजर नहीं आयें
धागे बिना तुझसे रूह जुड़ गई है
ख्वाबों मे भी है तेरी सिलसिले दारियाँ
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क है मिसाल तेरा मेरा
बहने लगी है आज देखो
रेतों पर भी कशतियाँ
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क है मिसाल तेरा मेरा
सजने लगी हजारों ख्वाबों से खाली थी
जो कभी पलकों की बस्तियां
रब ने बनाए है रंग इनके
तेरी वफ़ा का रंग सबसे सुर्ख है
जितनी दफा ना धड़का है ये दिल
उतनी दफा यार तेरा जिक्र है
आगे तेरे ना नजर कोई आए
मुझपे चले सिर्फ तेरी ही मनमानियाँ
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क है मिसाल तेरा मेरा
बहने लगी है आज देख
रेतों पे भी कशतियाँ
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क है मिसाल तेरा मेरा
सजने लगी हजारों ख्वाबों से खाली थी
जो कभी पलकों की बस्तियां
Comments