नरम कालजा Naram Kaalja Song Lyrics in Hindi-Amar Singh Chamkila

Naram Kaalja Song Lyrics in Hindi-Amar Singh Chamkila


नरम कालजा नरम कालजा 
गरम तबीयत नरम कालजा 
नरम कालजा नरम कालजा 
गरम है नीयत नरम कालजा 

मेरा औरतपन सारा तेरे नाम वसीयत है 
मेरा औरतपन सारा तेरे नाम वसीयत है
 मैं घर की खेती हूँ मैं घर की खेती हूँ 
मेरी ये तरबियत है 

मैं हूँ अल्हड़ झल्लाद फक्कड 
कर दे दरम दरम डम डैंगड
 मैं हूँ अल्हड़ झल्लाद फक्कड 
कर दे दरम दरम डम डैंगड 

तू लूट ता ये सोच के मैं नरम तू मर्दान है
 पर दरसल मेरे लिए तू ऐश का सामान है 
डम डम डैंगड डैंगड डम डम डैंगड डैंगड 

बेटी की मम्मी डैडी की गुड़िया देवर की भाभी जी हूँ 
जग समझाए हाय देवर की भाभी जी 
मैं रिश्ते क़बूलूं पर मैं न भूलूं कैसे बुझानी है 
जो अग लग जाए जलता बदन जो मेरा 

हो गुपचुप गुपचुप ये न समझी तेरा ही है जी करदा 
गुपचुप गुपचुप तुमसे ज़्यादा मेरा भी है जी करदा 
चमकीला मेरे अंदर भी बोले सदा 
हाय मैं मर जाँ गुड़ खा के 

डम डम डैंगड डैंगड डम डम डैंगड डैंगड 
छोटी सी आरी ले के तू क्या कटेगा जंगले 
तू दो पैसे का दंगल मैं दो धारी मैं तो न बेचारी 
आने दे मेरी बारी 

तू लूट ता ये सोच के मैं नरम तू मर्दान है 
पर दरसल मेरे लिए तू ऐश का सामान है 

मेरा नरम कालजा अच्छा मेरी गरम तबीयत 
अच्छा बेशरम तबीयत 

डम डम डैंगड डैंगड डैंगड 
डम डम डैंगड डैंगड 

नरम कालजा नरम कालजा 
गरम तबीयत नरम कालजा 
नरम कालजा नरम कालजा 
गरम तबीयत नरम कालजा 

मेरा औरतपन सारा तेरे नाम वसीयत है 
मैं घर की खेती हूँ मैं घर की खेती हूँ 
मेरी ये तरबियत है 

डम डम डैंगड डैंगड 
डम डम डैंगड डैंगड 
डम डम डैंगड डैंगड डैंगड 

उल्टा दरम दरम डम डैंगड 
डम डम डैंगड डैंगड डैंगड 
उल्टा दरम दरम डम डैंगड 
डम डम डैंगड डैंगड डैंगड 
उल्टा दरम दरम डम डैंगड


Post a Comment

0 Comments