MAAYE LYRICS IN HINDI-MANOJ MUNTASHIR
तेरी जमीन से हम
सर उठाके चले
हमे हंस के विदा कर माँ
लाल है हम तेरे
याद करना हमे
ढोल ताशे बजा कर माँ
ओ माई तेरी मिट्टी बुलाए तो
ये दुनिया छोड़ के आ जाएँ
तू जो आवाज लगाए तो
तिरंगा ओढ़ के आ जाए
ओ माई तेरे काम नहीं आए
तो फिर बेकार जवानी है
बजाएंगे खून तेरी खातिर
जितना गंगा मे पानी है माँ
अगर जान जाती है तो जाए
जाए रे माई कभी तेरी आन न जाए रे
जला देंगे हम अपनी चिताए
तुझपे ओ माई कभी आंच न आए रे
तू मेरे लिए मै तेरे लिए
तेरी ही रहे मारे या जिए
तेरे ही नगमे गाए
जाते जाते मई रे
ओ माई तेरे मिट्टी बुलाए तो
ये दुनिया छोड़ के आ जाए
तू जो आवाज लगाए तो
तिरंगा ओढ़ के आ जाए
ओ माई तेरे काम नहीं आए
तो फिर बेकार जवानी है
बहायेंगे खून तेरी खातिर
जितना गंगा मे पानी है माँ
Comments