Skip to main content

तेरा नाम लेते है Tera Naam Lete Hai Song Lyrics in Hindi - Nishtha Sharma

Tera Naam Lete Hai Song Lyrics in Hindi- Kausar Jamot


 
एक पल तुझको ना देखूँ तो
चैन मुझे नहीं आता है
ना जाने ये क्यों होता है
दिल मेरा घबराता है

हाँ तेरे सिवा किसी और को देखूँ
ये दिल सह नहीं पाता है
तेरे बिना मेरा सांसों से रिश्ता
टूट जाता है

हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं

बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं

हां हां..

मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है
जीने की तू बस वजह बन गई है
मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है
जीने की तू बस वजह बन गई है

अब क्या करें जाने जां
तू ही बता दे मुझे
तेरे बिना मेरा क्या
कैसे बताओ तुझे
हमको दीवाना तुम कर गये

हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं
हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं

बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं

हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं

बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं

Comments

Popular posts from this blog

जाट्ट थीम सॉन्ग Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Jaat (2025)

 Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Amrit Maan आ आ आ आ तेरा जाट्ट जट्ट ते जाटरकाणे दुनिया दे हीरे आ जेहडे साड्डे मुहरे अरगे दोहनो असि चीरे आ पासे हट जा नी जट्ट आ गे ते नाल जाट वी छा गे ओह दूध मखना नाल बनके अज्ज मुल्ल मिट्टी दा पागे गद्दियाँ तोड़ वैरी दे बारह दाओलों इंच टप्प गेया अट्ठारह टाइम नी लाया पिच्छे नारा मित्रां ने.. बोले आंख मुंडा ना बोले पंगा पैजे फोन ना डोले उड़-दे बाज़ समझ ले गोले तितरा ने वैली नू जा के मेरा ना दास दे कित्थे माई औना बस ठन दस दे यारां दी लाइफ पहेली आ मित्रां दी रफ़ल सहेली आ साड्डा नित्त दा ऐ कम्म नी पुराणे असि थाम खेत-आं विच धूप छां साड्डी मिट्टी कुदे मां फ़सल-आन ते रफ़ल-आन नाल पक्के आ याराने Don’t fear, when JAAT here पासे हट जा नी जाट्ट आ गे नाल जाट्ट वी छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आ गे ते नाल जाट्ट वी छा गे आ आ आ तेरा जाट्ट पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गये आ आ आ तेरा जाट्ट

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi आज से तेरी सारी  गलियां मेरी हो गयी आज से मेरा,  घर तेरा हो गया आज से मेरी सारी खुशियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा गम मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया!! ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तेरे मांथे.. तेरे मांथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा तेरी बाली की छुन छुन को मैं दिल से लगा के झुमुँगा मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना तेरे जुड़े के फूलों को मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा बस मेरे लिए तु माल पुए कभी कभी बना देना आज से मेरी सारी रतियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा दिन मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तू मांगे सर्दी में अमिया जो मांगे गर्मी में मुंगफलियां तू बारिश में अगर कहदे जा मेरे लिए तू धुप खिला तो मैं सूरज.. तो ...

बेइरादा Beiraada Song Lyrics in Hindi - Bhool Bhulaiyaa 3

Beiraada Song Lyrics in Hindi - Bhool Bhulaiyaa 3 आया न कोई तेरे बाद कभी  ये दिल का सहर खाली ही रहा  तेरे ख्वाब लिए उस मोड़ पे ही  मैं शामों सेहर ठहरा ही रहा  बेसार बेनिशान बेइरादा हो गया  इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया  बेसार बेनिशान बेइराादा हो गया  इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया  तुमसे हुआ था जो कभी  था झूठ या सच था  वो इश्क था या फिर कोई  शौकी मोहब्बत था  ये जान तुम्हारी ही है  तुमने हक से कभी मांगी ही नहीं  तन्हाई से लड़ न पाऊंगा  यादों से झगड़ न पाऊंगा  दरिया में तुम्हारे दर्द के  उतरूंगा तो जल पाऊंगा  जिसके मैं नशे में चूर था  जिसका हर घड़ी फितूर था  परछाई बनाया था जिसे  पास होकर भी मुझसे दूर था  बेसार बेनिशान बेइराादा हो गया  इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया  बेवजह बेख़बर बेइराादा हो गया  इश्क तुमसे मुझे थोड़ा ज्यादा हो गया More Song From Do Bhool Bhulaiyaa-3 Beiraada Song Lyrics in Hindi - Bhool Bhulaiyaa 3 Jaana Samajho Na Song Lyrics in Hin...