Tera Naam Lete Hai Song Lyrics in Hindi- Kausar Jamot
चैन मुझे नहीं आता है
ना जाने ये क्यों होता है
दिल मेरा घबराता है
हाँ तेरे सिवा किसी और को देखूँ
ये दिल सह नहीं पाता है
तेरे बिना मेरा सांसों से रिश्ता
टूट जाता है
हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
हां हां..
मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है
जीने की तू बस वजह बन गई है
मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है
जीने की तू बस वजह बन गई है
अब क्या करें जाने जां
तू ही बता दे मुझे
तेरे बिना मेरा क्या
कैसे बताओ तुझे
हमको दीवाना तुम कर गये
हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं
हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
हम इतना पागल हो गये
सब लोग ये कहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
Comments