Tumhe Dillagi Bhul Jani Padegi Song Lyrics in Hindi - Manoj Muntashir, Purnam Allahabadi, Nusrat Fateh Ali Khan
ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लेना
ये आग नहीं बुझनी लग जाए जो एक बारी
करवट में सुबह होए वो आंख ना फिर सोए
सुने यार की आहट पे जग जाए जो एक बारी
मेरा जीना और मरना तुम्हारे लिए है
मेरे इश्क को आजमा कर तो देखो
तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी
कभी साथ शाम बिता कर तो देखो
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
कभी प्यार से तुम बुला कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हारा ये चेहरा जो आंखों में ठहरा किनारा मिला है जिंदगी को
वफादार आंखें कहां देखती है कहां देखती है और किसी को
हम तो तुम्हारे लबों के लिए ही बने हैं जरा तुम हमें गुनगुना कर तो देखो
के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे
जरा एक दफा मुस्कुरा कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम
हां हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम
मैं जा रही हूं कभी ना कहना कभी ना कहना तुम
जहां भी देखें तुम्ही को देखें कभी ना होना गुम
जाना उसी पल चले जाएंगे जान से हम
कभी हमसे नजरें चुरा कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
Comments