Skip to main content

Posts

कमले Kamle Song Lyrics in Hindi- Raid 2 (2025)

Kamle Song Lyrics in Hindi- Kausar Munir  इश्क दा चेहरा तेरे वरगा तकदी रहवा पर दिल नहियो भरदा सोने से नैना हो गई गुलाबी सपनों में अब रंग तेरा चढ़दा निभाने दा वादा अब ये किया है जो तेरी ना होई ता फिर क्या जिया है तेरे लिए करदा फिरे दर दर दिल दुवावन रब्ब करे याद तेरी जुग अस्सी लुट गये इश्क में तेरे कमले मर गए मिट गए वेखो अस्सी लुट गए इश्क में तेरे कमले हो नाम सिमरूं तेरा रात दिन तैनु जप जप नहियो थकदा ऊ पढ़ु नैना तेरे मैं रात दिन तैनु तक तक नहियो थकदा रहता है तू मेरे रग रग में बाहों में क्या भरना कमले तू जो साथ है मेरे तो इन सांसों का क्या करना रब्ब करे याद तेरी जुग अस्सी लुट गये इश्क में तेरे कमले मर गए मिट गए वेखो अस्सी लुट गए इश्क में तेरे कमले मर गए मिट गए वेखो अस्सी लुट गए इश्क में तेरे कमले रब्ब करे याद तेरी जुग अस्सी लुट गये इश्क में तेरे कमले

नशा Nasha Song Lyrics in Hindi- Raid 2 (2025)

Nasha Song Lyrics in Hindi-Jaani तेरा नशा ऐसे चढ़ा ऐसा चढ़ा है नशा तेरा हाय रे हाय मेरे होश उड़ाए तेरी कातिल अदाएँ हो दिलरुबा हाय रे हाय मेरी नींद चुराए दिन में तारे दिखाए ओ दिलरुबा हो तारे-वारे छोड़ दे तू तारे-वारे छोड़ दे तू तारे-वारे छोड़ वाल चाँद फड़ सोनिया छोटी-मोटी चीज़ पे तू छोटी-मोटी चीज़ पे तू छोटी-मोटी चीज़ पे तू ना मार सोनिया नशा जे तू करना ए ते मेरा कर सोनिया नशा जे तू करना ए ते मेरा कर सोनिया तेनू हवा च उड़ावन लगाके पर सोनिया नशा जे तू करना ए ते मेरा कर सोनिया तेरा नशा ऐसे चढ़ा ऐसा चढ़ा है नशा तेरा हिल गया रे दिल गया रे हिल गया सारा ही सिस्टम मेरा मुझे पता है मेरी जान आइए ओ मेरे यार तुझे क्या-क्या चाहिए आ मैं हूँ सारी की सारी तेरी ओ मुझे नज़रों से आप खाइए ओ मैं हूँ तेरे हवाले पिया पिया पिया पिया छोड़ दे शराब तेरी छोड़ दे शराब तेरी छोड़ दे शराब मेरा हाथ फड़ सोनिया छाड़ तेरा सजा मैं नी तेनू खा जाना मैं नी तेनू खा जाना नाल कर सोनिया नशा जे तू करना ए ते मेरा कर सोनिया नशा जे तू करना ए ते मेरा कर सोनिया तेरा नशा ऐसे चढ़ा ऐसा चढ़ा है नशा तेरा हिल गया रे दिल गया रे हिल गया सारा ह...

तुम्हें दिल्लगी भूल Tumhe Dillagi Bhul Jani Padegi Song Lyrics in Hindi- Raid 2 (2025)

Tumhe Dillagi Bhul Jani Padegi Song Lyrics in Hindi - Manoj Muntashir, Purnam Allahabadi, Nusrat Fateh Ali Khan ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लेना ये आग नहीं बुझनी लग जाए जो एक बारी करवट में सुबह होए वो आंख ना फिर सोए सुने यार की आहट पे जग जाए जो एक बारी मेरा जीना और मरना तुम्हारे लिए है मेरे इश्क को आजमा कर तो देखो तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी कभी साथ शाम बिता कर तो देखो चले आएंगे हम हवाओं पे चलके चले आएंगे हम हवाओं पे चलके कभी प्यार से तुम बुला कर तो देखो मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो तुम्हारा ये चेहरा जो आंखों में ठहरा किनारा मिला है जिंदगी को वफादार आंखें कहां देखती है कहां देखती है और किसी को हम तो तुम्हारे लबों के लिए ही बने हैं जरा तुम हमें गुनगुना कर तो देखो के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे जरा एक दफा मुस्कुरा कर तो देखो मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम हां हमेशा दिल के करीब रहना क...

मनी मनी Money Money Song Lyrics in Hindi-Raid 2 (2025)

Money Money Song Lyrics in Hindi - Yo Yo Honey Singh उल्टी गिनती कभी एक पर नहीं रुकती तुम जीरो हो जाओगे तो अपने आप ही रुक जाएगी धमकियाँ बहुत हो गयी अब जो दिखाएगा वही काउंट डाउन का एंड भी करेगा मजे की शुरुआत हो जाए क्रेज़ी ये रात हो जाए मजे की शुरुआत हो जाए क्रेज़ी ये रात हो जाए मजे की शुरुआत हो क्रेज़ी लोग साथ हो रम पम पम रम पम पम पम सारी रात हो टेंशन लेने वाले लगे बचाए सारे जी के मारे छुपाओ लेकर आए दिल खोल दिल को बुलाओ सारे मनी मारे मारे मारे मारे मारे मारे मारे मारे मारे हर जगह सारे मैं हूँ लगन नए ज़माने का काम मेरा रोते हुए को हँसाने का भरी महफ़िल में रंग जमाने का यो यो के हिप गाने गाने का लगन मैं ज़माने का काम तेरा खोने का ज़माने का जो गाने गाने का मनी मनी मनी मनी मनी मनी मारे मारे मारे मारे मरा मुस्कुरा तू रोक रख जो गिरे वो जिसके पास रोक मार तू ये मेरा डोकरा प्यार वाली रे तू मनी मारे मारेगा जी हाँ मरने वाली है रे पैसा पैसा मत छुपाओ हवा में उड़ा मनी मारे हरी

मैं परवाना Mai Parwaana Lyrics in Hindi - Pippa

 Mai Parwaana Lyrics in Hindi - Irshad Kamil मैं परवाना तेरा नाम बताना ते प्यार में जलना जलाना यूँ नज़रें उठा यूँ नज़रें गिराना तू शम्मा मैं हूँ मस्ताना दिल पे वार वार ऐसा किया हर बार पार यार कर दिया जड़ी हुई है गरारी अड़ी हुई है मैं फौजी आज टिप्सी हो गया आँख मैं मारूंगा दीवाना पक्का जी मेरा निशाना लाख तू बचना बचाना आँख मैं मारूंगा दीवाना मैं परवाना तेरा नाम बताना ते प्यार में जलना जलाना हो तेरे आस पास आस पास रहना मार सार दे ना तेरे नैया के बात वात मेरी बन जाए हो सीन वीन हट वाला म्म..मिया आँख मैं मारूंगा दीवाना पक्का जी मेरा निशाना लाख तू बचना बचाना आँख मैं मारूंगा दीवाना मैं परवाना तेरा नाम बताना ते प्यार में जलना जलाना ना तुझपे फ़तह ऐतवार मुझे है ना स्ट्रेट खुले आम है ये कहना के विंग स्विंग यहाँ ना हो पाए ना सीन हर्ड बीट वाला म्म..मिया जा वे जा रोमियो दीवाना कच्चा है तेरा निशाना लाख तू ट्राई मारे जाना कुछ नहीं होना हवाना हो मैं मर जाना हो मैं मर जाना नई प्यार में तेरे पड़ जाना हा बाते बचकाना ज़रा होश में आना नहीं तुझसे है पटना पटाना नहीं जार जार जार मुझे होना नहीं चाहे मेरा दिल न...

तेरा नाम लेते है Tera Naam Lete Hai Song Lyrics in Hindi - Nishtha Sharma

Tera Naam Lete Hai Song Lyrics in Hindi- Kausar Jamot   एक पल तुझको ना देखूँ तो चैन मुझे नहीं आता है ना जाने ये क्यों होता है दिल मेरा घबराता है हाँ तेरे सिवा किसी और को देखूँ ये दिल सह नहीं पाता है तेरे बिना मेरा सांसों से रिश्ता टूट जाता है हम इतना पागल हो गये सब लोग ये कहते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं हां हां.. मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है जीने की तू बस वजह बन गई है मुझको तेरी अब वफ़ा मिल गयी है जीने की तू बस वजह बन गई है अब क्या करें जाने जां तू ही बता दे मुझे तेरे बिना मेरा क्या कैसे बताओ तुझे हमको दीवाना तुम कर गये हम इतना पागल हो गये सब लोग ये कहते हैं हम इतना पागल हो गये सब लोग ये कहते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं हम इतना पागल हो गये सब लोग ये कहते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं बातों ही बातों में हम तेरा नाम लेते हैं

लाल परी Laal Pari Song Lyrics in Hindi- Housefull 5

  Laal  Pari Song Lyrics in Hindi- Irshad Kamil  आफत मेरे गले पडी डिमांडें आतीं बडी-बडी पी जाती है खड़ी खड़ी क्यूं मांगे छोरी लाल परी वन थिंग आई एम फॉर श्योर बड़ी दारू की मुझे तोड़ चढी पी जाऊँगी खड़ी खड़ी मंगवा दो कोई मुझे लाल परी लाल परी, लाल परी, लाल परी लाल परी, लाल परी, लाल परी मंगवा दो मुझको लाल परी लाल परी, लाल परी, लाल परी लाल परी, लाल परी, लाल परी मंगवा दो मुझको लाल परी वन थिंग आई एम फॉर श्योर बड़ी दारू की मुझे तोड़ चढी पी जाऊँगी खड़ी खड़ी मंगवा दो कोई मुझे लाल परी मेरा भांजा बोतल खोलेगा कोई ना बीच में बोलेगा चाहे मुझको गाल पड़ी मंगवा दो फिर भी लाल परी दिल जावे मेरा पिघल पिघल पिघल जब कर दी तू विगल विगल विगल पी जा नू तेनु दी लाके जीन मो तू सिंगल सिंगल सिंगल जीन मो तू सिंगल सिंगल सिंगल फिर मैं भी सिंगल सिंगल सिंगल कारा तेनु गोदी बैठा के गुदगुदियाँ टिंगल टिंगल टिंगल लेट में टिंगल टिंगल पीस जद मेनू कर दी टीज़ सी मि विच मच दी चीज़ आई एम् फ्रॉम पंजाब पोलिस फ्रीज योर हैंड्स उप एंड फ्रीज योर हैंड्स उप एंड फ्रीज योर हैंड्स उप एंड फ्रीज एंड फ्रॉम पंजाब पुलिस वन थिंग आई एम फॉ...