Skip to main content

भूल कर भी यहां से न खरीदे समान

ऑनलाइन खरीददारी पर लगेगा चुना

Online Shopping Scam



पिछले कुछ सालो से ऑनलाइन खरीददारी में काफी इजाफा हुआ है लोगो को घर बैठे ढेर सारी चीजे देखने को मिलती है और जो पसंद होता है उसे घर बैठे मंगाने के भी काफी सारे विकल्प मौजूद है वो भी डिस्काउंट के साथ ।
ऑनलाइन खरीददारी के लिए दुकान की बात करे तो फ्लिपकार्ट , अमेजन , myntra जैसे वेब स्टोर काफी पहले से ही लोगो को सुविधाए बांटने में लगे हुवे है 
ऐसे में लोगो को दुकान जाकर खरीददारी करने से मुक्ति मिल गई है मतलब लोगो को फायदे ही फायदे ।

लेकिन हर फायदे के चीज की आड़ में कुछ ऐसी चीजे भी भटकती है जो हमे नुकसान पहुंचाने के लिए मेहनत मशक्कत करती रहती है
इन दिनों एक ऐसा ही वेबसाइट सामने आया है जिसके खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंट भी उपलब्ध है 
हम बात कर रहे है


VIP Man House ( वीआईपी मैन हाउस ) की ये Real है या Fake हम कन्फर्म तो नही कर पाएंगे लेकिन आपको सतर्क तो कर ही सकते है

ढेर सारे जैकेट्स , साड़ी, कुर्ती और फैशन के ढेरो साधन को सस्ते में देने और Buy 2 Get 1 Free का ऑफर दे रही वेबसाइट vipmanhouse.com का हर जगह बहुत ही ज्यादा प्रचार चल रहा है

जिसमे ये वेबसाइट काफी सस्ते दाम में Mens और Womens के फैशन डिजाइनर कपड़े दे रहे है यही नहीं साथ ही साथ Buy 2 Get 1 Free का ऑफर भी मिल रहा है 
लेकिन क्या ये सब वाकई में सही है 
क्या ये प्रोडक्ट सभी को डिलीवर भी हो रहे है ,
अब तो ये COD भी प्रोवाइड कर रहे है 
तो ऐसे में काफी सारे सवाल मन में सभी के आते है ,
तो आप भी यहां से कुछ मंगाने की सोचें उससे पहले ही हम आपको बताए चलते है
कि वीआईपी मैन हाउस पर कई सारे कंप्लेन, कंज्यूमर कंप्लेन कोर्ट में दर्ज है जिसमे पैसे देने के बाद भी समान न मिलने की शिकायत की गई है 
आप भी नीचे के लिंक पर क्लिक करके उसे देख सकते है 


Online खरीददारी में चुना न लगे इसलिए इस लेख को अपने लोगो के साथ शेयर जरूर कर दे 


Comments

Popular posts from this blog

जाट्ट थीम सॉन्ग Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Jaat (2025)

 Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Amrit Maan आ आ आ आ तेरा जाट्ट जट्ट ते जाटरकाणे दुनिया दे हीरे आ जेहडे साड्डे मुहरे अरगे दोहनो असि चीरे आ पासे हट जा नी जट्ट आ गे ते नाल जाट वी छा गे ओह दूध मखना नाल बनके अज्ज मुल्ल मिट्टी दा पागे गद्दियाँ तोड़ वैरी दे बारह दाओलों इंच टप्प गेया अट्ठारह टाइम नी लाया पिच्छे नारा मित्रां ने.. बोले आंख मुंडा ना बोले पंगा पैजे फोन ना डोले उड़-दे बाज़ समझ ले गोले तितरा ने वैली नू जा के मेरा ना दास दे कित्थे माई औना बस ठन दस दे यारां दी लाइफ पहेली आ मित्रां दी रफ़ल सहेली आ साड्डा नित्त दा ऐ कम्म नी पुराणे असि थाम खेत-आं विच धूप छां साड्डी मिट्टी कुदे मां फ़सल-आन ते रफ़ल-आन नाल पक्के आ याराने Don’t fear, when JAAT here पासे हट जा नी जाट्ट आ गे नाल जाट्ट वी छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आ गे ते नाल जाट्ट वी छा गे आ आ आ तेरा जाट्ट पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गये आ आ आ तेरा जाट्ट

Kaise Sukoon Paau Tujhe Dekhane (Ghazal), Lyrics in Hindi

Kaise Sukoon Paau Tujhe Dekhane (Ghazal), Lyrics in Hindi

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi आज से तेरी सारी  गलियां मेरी हो गयी आज से मेरा,  घर तेरा हो गया आज से मेरी सारी खुशियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा गम मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया!! ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तेरे मांथे.. तेरे मांथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा तेरी बाली की छुन छुन को मैं दिल से लगा के झुमुँगा मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना तेरे जुड़े के फूलों को मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा बस मेरे लिए तु माल पुए कभी कभी बना देना आज से मेरी सारी रतियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा दिन मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तू मांगे सर्दी में अमिया जो मांगे गर्मी में मुंगफलियां तू बारिश में अगर कहदे जा मेरे लिए तू धुप खिला तो मैं सूरज.. तो ...