दिल्ली के रोहिणी प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास बड़ा धमाका
करवाचौथ के दिन Delhi के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट की खबर, धमाके के जगह ढेरों सुरक्षा बल तैनात
दिल्ली के रोहणी प्रशांत विहार इलाके के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास बम ब्लास्ट के घमाके की खबर से मौके पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, सीआरपीएफ, एफएसएल की टीम, एनएसजी और आईबी की टीम पहुंच तैनात हो चुकी है।
धमाकेमें अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का प्रयोग किया गया था।
पुलिस को घटना स्थल से सफेद पाउडर भी मिला है।
जिसकी जांच की जा रही है।
CRPF और Delhi पुलिस ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया है।
Comments