Skip to main content

Kashmir Mai Tu Kanya-Kumari Song Lyrics in Hindi, Chennai Express, Arijit Singh, Sunidhi Chouhan

 Kashmir Mai Tu Kanya-Kumari Song Lyrics in Hindi, Chennai Express, Arijit Singh, Sunidhi Chouhan




चिपक-चिपक के चलती हैं कभी-कभी दो राहें
जुड़े-जुड़े कुछ ऐसे कि लगा हो जैसे Gum
Double, Double होती थीं जो कभी-कभी तक़लीफ़ें
हाँ, किसी के संग में चलने से हुई half से कम


हो, तेरा-मेरा, मेरा-तेरा
तेरा-मेरा, मेरा-तेरा क़िस्सा अतरंगी
कभी-कभी चलती है
कभी-कभी रुकती कहानी बेढंगी

कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
North, South की कट गई देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
50-50 हर Situation में हिस्सेदारी, Hey-Hey


एक तरफ़ तो झगड़ा है, साथ फिर भी तगड़ा है
दो क़दम चलते हैं तो लगता है आठ हैं
दो तरह के Flavor, 1०० तरह के तेवर
दर-ब-दर फिरते हैं जी, फिर भी अपनी ठाठ है

कभी-कभी चलें सीधे, कभी मुड़ जाएँ
कभी-कभी कहीं टूटें, कहीं जुड़ जाएँ
हम शाम-ओ-सहर के, चारों पहर के Mood में ढल जाएँ

कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
उत्तर ने दक्षिण को अफ़लातून आँख मारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
तेल बेचने जाए तो फिर ये दुनिया सारी

मैं ज़रा सा Puncture तो तू हवा के जैसी है
साथ हों तो पहिए तक़दीरों के tight हों
Bulb बन जाऊँ मैं और तू Switch बन जा
भाड़ में जाए दुनिया, अपनी बत्ती Bright हो

कभी-कभी चलें सीधे, कभी मुड़ जाएँ
कभी-कभी पैदल, कभी उड़ जाएँ
हमें देख ज़माने वालों की चाहे नाक सिकुड़ जाएँ

कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
हल्के-फुल्के Packet में देखो मुश्किल भारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
हिंदी में "गुस्ताख़ी" है, तो English में "Sorry"

चिपक-चिपक के चलती हैं कभी-कभी दो राहें
जुड़े-जुड़े कुछ ऐसे कि लगा हो जैसे Gum
Double, Double होती थीं जो कभी-कभी तक़लीफ़ें
किसी के संग में चलने से हुई Half से कम

हो, तेरा-मेरा, मेरा-तेरा
तेरा-मेरा, मेरा-तेरा क़िस्सा अतरंगी
कभी-कभी चलती है
कभी-कभी रुकती कहानी बेढंगी

कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
North, South की कट गई देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
50-50 हर Situation में हिस्सेदारी


Comments

Popular posts from this blog

जाट्ट थीम सॉन्ग Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Jaat (2025)

 Jaat Theme Song Lyrics in Hindi- Amrit Maan आ आ आ आ तेरा जाट्ट जट्ट ते जाटरकाणे दुनिया दे हीरे आ जेहडे साड्डे मुहरे अरगे दोहनो असि चीरे आ पासे हट जा नी जट्ट आ गे ते नाल जाट वी छा गे ओह दूध मखना नाल बनके अज्ज मुल्ल मिट्टी दा पागे गद्दियाँ तोड़ वैरी दे बारह दाओलों इंच टप्प गेया अट्ठारह टाइम नी लाया पिच्छे नारा मित्रां ने.. बोले आंख मुंडा ना बोले पंगा पैजे फोन ना डोले उड़-दे बाज़ समझ ले गोले तितरा ने वैली नू जा के मेरा ना दास दे कित्थे माई औना बस ठन दस दे यारां दी लाइफ पहेली आ मित्रां दी रफ़ल सहेली आ साड्डा नित्त दा ऐ कम्म नी पुराणे असि थाम खेत-आं विच धूप छां साड्डी मिट्टी कुदे मां फ़सल-आन ते रफ़ल-आन नाल पक्के आ याराने Don’t fear, when JAAT here पासे हट जा नी जाट्ट आ गे नाल जाट्ट वी छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आ गे ते नाल जाट्ट वी छा गे आ आ आ तेरा जाट्ट पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गे पासे हट जा नी जाट्ट आगे नाल जाट्ट खड़े ऐ छा गये आ आ आ तेरा जाट्ट

Kaise Sukoon Paau Tujhe Dekhane (Ghazal), Lyrics in Hindi

Kaise Sukoon Paau Tujhe Dekhane (Ghazal), Lyrics in Hindi

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi

Aaj Se Teri Sari Galiyan Meri Lyrics in Hindi आज से तेरी सारी  गलियां मेरी हो गयी आज से मेरा,  घर तेरा हो गया आज से मेरी सारी खुशियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा गम मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया!! ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तेरे मांथे.. तेरे मांथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा तेरी बाली की छुन छुन को मैं दिल से लगा के झुमुँगा मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना तेरे जुड़े के फूलों को मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा बस मेरे लिए तु माल पुए कभी कभी बना देना आज से मेरी सारी रतियाँ, तेरी हो गयीं आज से तेरा दिन मेरा हो गया ओ तेरे कंधे का जो तिल है ओ तेरे सीने में जो दिल है ओ तेरी बिजली का जो बिल है आज से मेरा हो गया ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर ओ मेरी खुशियों का समन्दर ओ मेरे पिन कोड का नम्बर आज से तेरा हो गया तू मांगे सर्दी में अमिया जो मांगे गर्मी में मुंगफलियां तू बारिश में अगर कहदे जा मेरे लिए तू धुप खिला तो मैं सूरज.. तो ...