Ami Je Tamar 3.0 Song Lyrics in Hindi - Bhool Bhulaiyaa 3
दो दिलों की ये प्रेम कहानी
ले आई देखो कहाँ
इन लकीरों में मिलना अपना था
जन्मों पहले लिखा
हमारे मिलन को है तरसे जो नैना
इन्हें आज ना रोकना
जुदा अब ना होंगे करो हमसे वादा
मेरा साथ ना छोड़ना
तुम्हें आज पाएंगे
या मर ही जाएंगे
ये ख़्वाब न तोड़ना
मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो
फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना
अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार
तू जो नहीं तो मेरा ये मन है
बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं
तू है नमी
तू जो नहीं तो मेरा ये मन है
बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं
तू है नमी
ख़ामोश इन ख़्यालों से
तेरी सदा आती है
सजदे में सर झुकाऊं मैं
तेरी दुआएं आती हैं
मेरी ज़िंदगी क्या है
तेरी ही तो अमानत है
चाहकर भी न बुझेगी
अब जन्मों की जो चाहत है
ओ पिया
मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो
फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना
अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार
अमी जे तोमार
More Song From Do Bhool Bhulaiyaa-3
Comments