Badi Mushkil Se Mai Aai Hoon Song Lyrics in Hindi -Dushmani-A Violent Love Story
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी-जल्दी सारी बात कर लो
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी-जल्दी सारी बात कर लो
मुझे जाने में देर ना हो जाए
जल्दी-जल्दी मुलाक़ात कर लो
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी-जल्दी सारी बात कर लो
मुझे जाने में देर ना हो जाए
जल्दी-जल्दी मुलाक़ात कर लो
अभी आई हो, अभी जाना है
अभी आई हो, अभी जाना है
ऐसे तुम बहानें ना बनाओ
आज तुमको मैं जाने नहीं दूंगा
नखरें छोडो ज़रा पास आओ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
मैं तेरी चाहत में अब आँहे भरती हूँ
मैं तेरी चाहत में अब आँहे भरती हूँ
लोगों कि नज़रों से, दिलबर, मैं डरती हूँ
आशिक़ कभी डरते नही
छुपके वफ़ा करते नहीं
तुम ऐसी बातों में मुझको ना उलझाओ
बोलो इरादा है क्या?
अभी आई हो, अभी जाना है
ऐसे तुम बहानें ना बनाओ
आज तुमको मैं जाने नहीं दूंगा
नखरें छोडो ज़रा पास आओ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
कमसिन हो, भोली हो, कैसे मैं समझाऊँ?
कमसिन हो, भोली हो, कैसे मैं समझाऊँ?
धड़कन की बेचैनी कैसे मैं बतलाऊँ?
ज़िद ना करो तुम, जान-ए-मन
अब छोड़ दो दीवानापन
बाहों में आ जाओ, दिल में समा जाओ
तड़पाओ ना दिलरुबा
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
बड़ी मुश्किल से मैं आई हूँ
जल्दी-जल्दी सारी बात कर लो
मुझे जाने में देर ना हो जाए
जल्दी-जल्दी मुलाक़ात कर लो
अभी आई हो, अभी जाना है
More Song From Dushmani-A Violent Love Story
- बन्नो तेरी अँखियाँ सूरमेदानी Banno Teri Ankhiya Soormedani
- तेरे बीना जिया कहीं Tere Bina Ziya Kahin Laage Na
- कभी हँसते है कभी Kabhi Hansate Hai Kabhi Rote Hai
- आज प्यार करले Aaj Pyaar Karale Yaar
- लड़की कुंवारी थी लड़का Ladki Kunwari Thi Ladka Kunwara
- मेरा सलाम ले Mera Salaam Le
- बड़ी मुश्किल से मै Badi Muskil Se Mai Aai Hun
Comments