Duniya Kya Hai Dhokha Hai Song Lyrics in Hindi - Sarfira
छप्पन इंची ले के छाती
दरिया जैसा बहने का
औने पौने लोड ना ले
साला वट में रहने का
अपने जिगरे में है दम
बाकी सारे पानी कम
अपनी स्टोरी के हीरो
हम हैं बेटे केवल हम
दुनिया क्या है धोखा है
लहर से लड़ती नौका है
मगज को मामू बाजू रख
नाच मटक के मौका है
दुनिया क्या है धोखा है
लहर से लड़ती नौका है
मगज को मामू बाजू रख
नाच मटक के मौका है
बाबाजी ने कहा है जो
वही सही है रे पकिया
चिल्लम चिल्ली करे है क्यों
लगा के सो जा दो तकिया
मजा मजा ना मजा हो कम
हवा में इक दिन उड़ना है
धुआँ धुआँ है धुआँ हैं हम
क्या लेके आया है क्या ले के जाएगा
दुनिया क्या है धोखा है
लहर से लड़ती नौका है
मगज को मामू बाजू रख
नाच मटक के मौका है
Comments