Ji Kare Tujhe Mai Baahon Me Le Lu Song Lyrics in Hindi-Sarfira
जी करे तुझे मैं बाहों में ले लूं
दिल में जो भी है मेरे वो कह लूं
आँखों में जी तेरे रह लूं
सारे सितम तेरे सह लूं
ना रहा है ये मेरा ले जा तू दिल मेरा
तू आँख मुझे मार के
सारे की सारे की सारे की सारे की
सारे की सारे की सारे की
चाँद सितारे सारे मैं लाऊं तेरे लिए हाँ जी उतार के
सारे की सारे की सारे की सारे की
सारे की सारे की सारे की
बारे में तेरे बारे में तेरे
पहले ना मुझे पता था
वरना कभी वरना कभी लाना तो ही लगता
काहे तू देर लगाई लहरें बन के आई
तूझ ने मर्जी से मैं अपनी खुद को डुबाता
हाँ मैं तुझमें डूबा ले हो गया तेरा
मैं खुद को जी हार के
सारे की सारे की सारे की सारे की
सारे की सारे की सारे की
चाँद सितारे सारे मैं लाऊं तेरे लिए हाँ जी उतार के
सारे की सारे की सारे की सारे की
सारे की सारे की सारे की
Comments