Jadoo Song Lyrics in Hindi - Do Patti
जबसे मिला है तुझपे मिटा है
दिल को तेरा ही इंतज़ार है
अपनी ना जाने तेरी ही माने
दिल को तेरा ही एतिबार है
जादू तेरा मेरे दिल पे सवार है
कहती है धड़कने शायद ये प्यार है
जादू तेरा मेरे दिल पे सवार है
कहती है धड़कने शायद ये प्यार है
सुन मेरी सांसें तुझसे मल्हार है
मेरी नस-नस में तेरा ही खुमार है
तुझसे बना मैं तुझपे मिटा हूं
मुझपर तेरा इख्तियार है
जब से छुआ है तेरा हुआ है
तू मेरे दिल के आर पार है
जिस्म भी तेरा जान भी तेरी
रूह ये मेरी ज़ार ज़ार है
तेरी हसरत तेरी हरकत
तेरी तमन्ना बार-बार है
जादू तेरा मेरे दिल पे सवार है
कहती है धड़कने शायद ये प्यार है
Comments