Maiyaa Teri Meri Ek Zind Zaan Hai Song Lyrics in Hindi - Do Patti (2024)
मइया तेरी मेरी एक जिंद जान है
मइया तेरी मेरी एक जिंद जान है
तुझसे गवाही मेरी तू ही पहचान है
मइया तेरी मेरी एक जिंद जान है
तेरी मेरी ये प्रेम कहानी
जाने ये ज़माना जाने ये ज़माना
तेरी मेरी ये याद पुरानी
भूल ना जाना भूल ना जाना
हाथों पे लकीरें तेरी
होंठों पे दुआएं हैं
तेरा मेरा साथ रब्बा रहता उम्र
मइया तेरी मेरी एक जिंद जान है
तुझसे गवाही मेरी तू ही पहचान है
मइया तेरी मेरी एक जिंद जान है
मइया वे आजा
तेरी नज़रें उतार दूं
ले लूं मैं बलाएँ तेरी
खुद को मैं वार दूं
दर्दों को तेरे सारे
सीने में उतार लूं
खुशियां लुटा दूं सारी
खुद को मैं हार दूं
Comments