Dhaage Song Lyrics in Hindi- Vedaa
प्यासा दिल ये
मांगे यादें तेरी है
आंसू से कीमत देती आंखें है
मेरी सांसों में तेरी खुशबू है
तेरा एहसास जाए कहां
बंधे जो धागे थे
रांझे ने इश्क में
उनको मुकम्मल करने चला
मन के घरोंदों में तुमको छुपाया है
तूफान से मैं लड़ने चला
इरादों को मैंने जो बांधा है
तेरी कसमों से तो साँसें मानी है
वादे जो आधे से रहते हैं
पूरा होने की मन्नत मांगी है
मेरी सांसों में तेरी खुशबू है
तेरा एहसास जाए कहां
बंधे जो धागे थे
रांझे ने इश्क में
उनको मुकम्मल करने चला
मन के घरोंदों में
तुमको छुपाया है
तूफान से मैं लड़ने चला
Comments