Zaroorat Se Zyada Song Lyrics in Hindi-Vedaa
तू जाने ना जाने है तेरे दीवाने
तुझी को है माना सनम
तेरे पास आने के ढूँडू बहाने
जरा तू बढ़ा एक कदम
क्या दिल चाहता है ना पूछू हमे तुम
बस इतना पता है किसी के नहीं होंगे हम
जरूरत से ज्यादा हुआ मैं तुम्हारा
ना अब प्यार होगा ना ना कम
बना ना सके जो तुम्हें हम हमारा
तो लेंगे दुबारा जनम
तो लेंगे दुबारा जनम
कुछ बताना था तुम्हें जो कभी ना कह सका
आने मे देरी हुई मै जरा ही दूर था
एक अधूरे मोड पे रह गया ये सिलसिला
अब उसे समेत ले जो भी बाकी है बचा
मुझे मुस्कराना सिखाते सिखाते
बता दे कहाँ तू चला छोड़ के आंखे नम
जरूरत से ज्यादा हुआ मैं तुम्हारा
ना अब प्यार होगा ना ना कम
बना ना सके जो तुम्हें हम हमारा
तो लेंगे दुबारा जनम
तो लेंगे दुबारा जनम
Comments