Mummy Ji Song Lyrics in Hindi-Vedaa
अरे खटपट खटपट होरी फियर
तू कहे में सो री थी रे
के हुआ थोड़ा खुलके बता
के किया कथन कल रात में
के किया तेरे बालम ने
तू यू ना छुपावे बात को
रे यू ना छुपावे बात को
बता अब किस कचेरी जाऊं
किसका दरवाज़ा खट काऊ
किसको हाल अपना सुनाऊं
ये बता दो मम्मी जी
रोरी थी
हाय किस कचेरी जाऊं
किसका दरवाज़ा खट काऊ
किसको हाल अपना सुनाऊं
ये बता दो मम्मी जी
रोरी थी
लगा है कर्फ्यू मेरे घर में
घूमे सैंया मेरा डर में
पता नहीं किस बात की टेंशन
है बता दो मम्मी जी
किया कराया हो गया बरबाद मम्मी जी
अरे बल्लम मेरा सो गया कल रात मम्मी जी
अरे किया कराया हो गया बरबाद मम्मी जी
अरे बल्लम मेरा सो गया कल रात मम्मी जी
चोखो धांधो करतो हा
भगति वेपार में
सीधा साधा चोरा बन गया
लटू तेरे प्यार में
सुख गया बेचारा जब से
तू बनी घरवाली
अरे पिट गया ढिंढोरा
इसी टीसी ते कर वाली हे
अरे सासु गई बाजार मेरी
हम घर पे थे अकेले
मैं सोची वो बोलेगा
आ कुश्ती कुश्ती खेले
अरे सासु गई बाजार मेरी
हम घर पे थे अकेले
मैं सोची वो बोलेगा
आ कुश्ती कुश्ती खेले
सो गया वो ओढ़के कंबल
में सोची थी होगा दंगल
वेस्ट कर दिया टाइम सारा
आ गई मम्मी जी
अरे किया कराया हो गया
बरबाद मम्मी जी
अरे बल्लम मेरा सो गया
कल रात मम्मी जी
हाय किस कचेरी जाऊं
किसका दरवाज़ा खट काऊ
किसको हाल अपना सुनाऊं
ये बता दो मम्मी जी
अरे किया कराया हो गया
बरबाद मम्मी जी
अरे बल्लम मेरा सो गया
कल रात मम्मी जी
अरे किया कराया हो गया
बरबाद मम्मी जी
अरे बल्लम मेरा सो गया
कल रात मम्मी जी
Comments