Agar Ho Tum Song Lyrics in Hindi-Mr. & Mrs. Mahi
अगर हो तुम तो
मैं खुद को भुला दूँ
तेरे ख्वाबों ख़्यालों में युही
मैं बहता रहूँ
अगर हो तुम तो
है फिर कहना क्या
तेरे वादों इरादों में युही
मैं उड़ता रहूँ
जमाने भर की खुशियों को
तेरे दामन में भर दूँगा
तू माँगे एक सितारा चाँद मैं तेरे
हाथ में रख दूँगा
अगर हो तुम
तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा
ये सारा जहां
अगर हो तुम
तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा हमारा
ये सारा जहां
अगर हो तुम
अगर हो तुम
कितने सयाने देखे
कितने दीवाने देखे
दिल के ठिकानों में
हाँ तुमसा नहीं देखा
दिल के फ़सानो में
सुनी माहीवालों में
दिल ने जहाँ देखा
हाँ तुमसा नहीं देखा
ज़माने भर की मोहब्बत को
हाँ तेरे नाम मैं कर दूँगा
तू कह दे एक दफा तो
बाहों में तुझे आज मैं भर लूँगा
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अपना पता ना पाऊँ
जानू ना कहाँ मैं जाऊँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या
नैनों में तुझको भर लूँ
खुद को मैं काबिल कर लूँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या
अगर हो तुम
अगर हो तुम
Comments