तू है तो Tu Hai Toh Song Lyrics in Hindi-Mr. & Mrs. Mahi

 Tu Hai Toh Song Lyrics in Hindi-Mr. & Mrs. Mahi


तुझसे मेरा जीना मरना 
जान तेरे हाथ में 
सौ जन्म भी कम क्यों लागे 
लागे तेरे साथ में 
मैं मुसाफिर तू मुसाफिर 
इस मोहब्बत के सफर में 


दो अकेले रोएं मिलके 
दोनों रब के घर में 
साथ तेरे ना सफर वो सफर 
नहीं लगता तू है 

तो दिल धड़कता है 
तू है तो सांस आती है 
तू ना तो घर घर नहीं लगता 
तू है तो डर नहीं लगता 
तू है तो गम ना आते हैं 
तू है तो मुस्कुराते हैं 
के तेरे बिन सो नहीं सकते 
किसी के हो नहीं सकते 
तू है तो हा हां
तू है तो

कोई नहीं मेरा 
ज़रूरत तेरी 
लागे ना जिया 
देखूं जो ना सूरत तेरी 

तू है तो दिल धड़कता है 
तू है तो सांस आती है 
तू ना तो घर घर नहीं लगता 
तू है तो डर नहीं लगता 
तू है तो गम ना आते हैं 
तू है तो मुस्कुराते हैं 
के तेरे बिन सो नहीं सकते 
किसी के हो नहीं सकते 
तू है तो हा हां

 तू है तो



Post a Comment

0 Comments