Dekha Tenu Pahali Pahali Baar Song Lyrics in Hindi-Mr. & Mrs. Mahi
होने लगा दिल बेकरार वे
रब्बा मैनू की हो गया
दिल जानिये मैं तेरा ही हो गया
हो तेरे अग्गे पीछे घुमे सोनेया
जद्दों तेरे हत्थ चुमे सोनेया
मिट्ठा मिट्ठा जी होगा
दिलजानिये हाय मनु की हो गया
मैं दिल तेरे कदम चे रखा ढोलना
मैं तेरे अग्गे अखियां ना चका ढोलना
जे तेरे ते रब्ब विच तकना पावे
ते फिर मैं तेनु ही तक्का ढोलना
तू जदुं तेरी जूल्फान नु खोलेया
मेरे कोलो गया नहीं जे बोलेया
मेरी तू कमी हो गया
दिल जानिये ऐ मैनु की हो गया
ओ जहां जहां तेरे पैर पड़े
वहां वहां नजारे हैं
वहां वहां नजारे हैं
तू मेरा चंद्रमा और हम तेरे तारे हैं
और हम तेरे तारे हैं
हो ओ जहां जहां तेरे पैर पड़े
वहां वहां नजरे हैं
तू मेरा चंद्रमा और हम तेरे तारे हैं
तारे हैं तारे तेरी आँखों के तारे
मारे हैं मारे तेरी बातों के मारे
हो तेनु देख बदलां ने रंग बदले
हो उड्ड दे परिंदेयां ने फंग बदले
ते जग सोचे मैं की बदला
ओह यारा तेरे करके मलंग बदले
ओ जादू है रे जादू तेरी बातों में
सुनी सुनी काली काली रातों में
तू रोशनी हो गया
दिल जानिये ऐ मैनु की हो गया
देखा तेनु पहली पहली बार वे
होने लगा दिल बेकरार वे
रब्बा मैनू की हो गया
0 Comments