Roya Jab Tu Song Lyrics in Hindi-Mr. & Mrs. Mahi
तू हाँ रोया जब तू
यूँ हाँ बरसी यूँ रूह
धड़कन को मिले ना सुकून
धड़कन को मिले ना सुकून
तू हाँ रोया जब तू
यूँ हाँ बरसी यूँ रूह
धड़कन को मिले ना सुकून
धड़कन को मिले ना सुकून
देख ही नहीं पाए
देखो कैसी किस्मत है मेरी
सामने थे तुम मेरे
सासों को जरूरी थी तेरी
ढूँढ़ते थे हम जिसको
तुम ही तो वो खुशी हो मेरी
जान ना पाए क्यों हाय क्यों
यूँ हाँ रोया जब तू यूँ
हाँ बरसी यूँ रूह
धड़कन को मिले ना सुकून
धड़कन को मिले ना सुकून
टूटे टूटे ख्वाब है चुभते
ख्वाब बसर करने से दिल को क्या मिला
हां क्या हां क्या मिला हू
रूठे रूठे आज हैं रूठे
राह में तन्हा करके तुमको क्या मिला
हां क्या मिला हां क्या मिला
अब टूटा ये दिल है
या तेरी महफ़िल है
पर तेरी महफ़िल में
ना सुकून ना सुकून
हां रोया जब तू
यूं बरसी जो रूह
धड़कन को मिले ना सुकून
रोया जब तू रोया जब तू
रोया जब तू रोया जब तू
रोया जब तू रोया जब तू
रोया जब तू रोया जब तू
तू हां रोया जब तू
0 Comments